आगरा में कोरोना से रिकवरी दर 88.37 फीसदी हुई
आगरा, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। आगरा में हर रोज कोरोनावायरस के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन इस बीच राहत की बात यह है कि यह रिकवरी दर 88 फीसदी हो गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में इसका खुलासा हुआ है।
सोमवार शाम को लखनऊ में आयोजित एक बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपनी राहत व्यक्त की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर में रिकवरी दर राष्ट्रीय रिकवरी दर से तीन फीसदी अधिक है। कोविड-19 की इस लड़ाई में शहर द्वारा 87 फीसदी रिकवरी दर हासिल करना राहत की बात है।
आगरा में सोमवार को 88.37 प्रतिशत रिकवरी दर दर्ज की गई है। शहर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 570 है। बीते 24 घंटे में यहां 59 नए मामलों की पुष्टि हुई है। शहर में अब तक एकत्र किए गए नमूनों की संख्या दो लाख (2,01,945) से अधिक है। कुल 6,002 मामलों में, डिस्चार्ज किए गए रोगियों की संख्या 5,304 है, जबकि मरने वालों की संख्या 128 है।
एएसएन-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3d4JLwP
No comments