Breaking News

BCCI ने महिला प्रशिक्षकों के लिए आयोजित किया 7 सप्ताह का सेमीनार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने हाल ही में महिला प्रशिक्षकों के लिए सात सप्ताह का कंन्टीन्यूस प्रोफेशनल डेवलपमेंट (सीपीडी) सेमीनार का समापन किया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। इस कार्यक्रम को एनसीए के कोच एज्यूकेशन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष सुजीत सोमासुंदर की देखरेख में आयोजित किया गया और इसमें अतुल गायकवाड़, अपूर्व देसाई, राजीब दत्ता ने उनका साथ दिया।

बीसीसीआई के लेवल-2 की 24 प्रशिक्षकों और बीसीसीआई के लेवल-1 के सर्टिफिकेट वाले बीसीसीआई के पूर्व क्रिकेटर इस सेमीनार का हिस्सा थे। एनसीए के मुखिया राहुल द्रविड़ ने कहा, महिला क्रिकेट काफी तेजी से आगे बढ़ रही है और बीसीसीआई का एक और मकसद महिला प्रशिक्षकों का उनके विकास में योगदान देना है।

उन्होंने कहा, कोविड-19 महामारी ने हालांकि चुनौती पैदा कर दी है। मुझे लगता है कि आखिरी सात सप्ताह में हमारे शिक्षा विभाग द्वारा कुछ महिला प्रशिक्षकों के साथ जुड़ने के लिए अच्छे से उपयोग में लिए गए हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, भारत में महिला क्रिकेट तेजी से आगे बढ़ रही है और हमारी महिला टीम ने बीते कुछ आईसीसी टूर्नामेंट्स में अच्छा प्रदर्शन किया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
BCCI conducts 7-week seminar for women trainers
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3jjxw1H

No comments