भावनाओं को कैद करने में मास्टर हैं अभिषेक कपूर: वाणी कपूर
मुंबई, 16 अक्टूबर (आईएएनएस) आयुष्मान खुराना के साथ प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री वाणी कपूर इस बात से रोमांचित हैं कि वह इस परियोजना के लिए निर्देशक अभिषेक कपूर के साथ सहयोग कर रही हैं।
वाणी ने कहा, जब मनुष्यों की भावनाओं को कैद करने की बात आती है तो इसमें अभिषेक कपूर मास्टर हैं। उन्होंने इसे रॉक ऑन, काई पो चे और केदारनाथ जैसी फिल्मों में शानदार तरीके से किया है। रिश्तों की बारीकियों को जानने-समझने में उनकी ²ढ़ता ने ही मुझे उनके फिल्म के प्रति मोहित किया है।
वाणी ने कहा कि अभिषेक ने काई पो चे में तीन दोस्तों की कहानी को जिस तरह से दिखाया है, उससे वह चौंक गई थीं।
उन्होंने आगे कहा, यह वास्तविक था, यह साधारण लेकिन जटिल था और यह दिल तोड़ने वाला, लेकिन सुंदर था। मैं उनके साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकती, क्योंकि मुझे लगता है कि मैं इस प्रेम कहानी के सेट पर बहुत कुछ सीखूंगी।
वाणी पिछले साल वॉर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने के लिए आभारी हैं।
उन्होंने कहा, यह मेगास्टार्स के साथ एक बहुत बड़ी फिल्म थी। वह ऋतिक और टाइगर के साथ पहली बार एक साथ पर्दे पर आई थी और मैं भी एक बड़े गाने का हिस्सा थी।
एमएनएस-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/355eQNc
No comments