Breaking News

सुशांत की बहन ने बताया क्यों सोशल मीडिया से अस्थायी रूप से दूर रही

मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक यह अनुमान लगाते रहे कि अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों डिलीट कर दिए हैं। हालांकि श्वेता ने दोनों अकाउंट्स को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें एक्टिव कर दिया गया।

दिवंगत अभिनेता की कैलिफोर्निया में रहने वाली बहन ने भी ट्विटर पर सुशांत के प्रशंसकों से माफी मांगते हुए साझा किया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।

उन्होंने लिखा, माफ करें, मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉग करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे थे, इसलिए उन्हें निष्क्रिय करना पड़ा।

सुशांत 14 जून को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने शुरू में इस मामले की जांच की और कहा कि अभिनेता ने आत्महत्या कर ली है। मामला बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया है। जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय भी शामिल हैं।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Sushant's sister explained why she stayed away from social media temporarily
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2FycJsE

No comments