कोरोना से निपटने के लिए कर्फ्यू लगाएगा बेल्जियम
ब्रसेल्स, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। बेल्जियम के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डे क्रू ने परामर्श समिति की बैठक के अंत में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए एक राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू सहित सख्त कदम उठाए जाने की घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को बताया कि क्रू के अनुसार, आधी रात से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाएगा, जिसकी शुरुआत सोमवार से हो रही है।
महीने भर तक के लिए कैफे और रेस्तरां बंद रहेंगे। प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि एक निष्पक्ष और वित्तीय सहायता योजना इन उपायों के साथ होगी।
रात 8 बजे के बाद शराब की बिक्री नहीं होगी।
बाजार खुले रहेंगे लेकिन 1.5 मीटर की सोशल डिस्टेंसिग को बनाए रखना होगा। मास्क पहनना होगा और हाथ साफ रखना जैसी बातों का भी ध्यान रखना होगा। हालांकि, क्रिसमस मार्केट और फ्ली मार्केट रद्द कर दिए गए हैं।
बेल्जियम में कोरोना के अब तक 191,959 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 10,327 लोग जान गंवा चुके हैं।
वीएवी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kki1at
No comments