पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान गिरफ्तार, बेटी मरियम ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
डिजिटल डेस्क, कराची। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के दामाद सफदर अवान को कराची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (N) की नेता मरियम शरीफ ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सुबह-सुबह उनके होटल रूम में आई और दरवाज़ा तोड़कर सफदर को गिरफ्तार कर लिया। ये घटना कराची के होटल की है।
Police broke my room door at the hotel I was staying at in Karachi and arrested Capt. Safdar.
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) October 19, 2020
बता दें कि मरियम हाल ही में इमरान खान सरकार के खिलाफ जारी प्रदर्शनों में शामिल हुई थीं। मरियम ने अपने ट्वीट में बताया, "हमलोग कराची में जिस होटल में रुके थे, पुलिस ने मेरे कमरे का दरवाजा तोड़ दिया और कैप्टन सफदर को गिरफ्तार कर लिया।"
यहां बता दें कि पाकिस्तान में इमरान सरकार के खिलाफ विपक्ष की आवाज बुलंद है। पाकिस्तान में लगातार इमरान सरकार के खिलाफ रैलियों में जनसैलाब उमड़ रहा है। रविवार को मरियम ने पाकिस्तान के वर्तमान पीएम इमरान और उनके नेतृत्व वाली PTI सरकार पर जमकर निशान साधा था।
मरियम ने आरोप लगाया था कि अपनी नाकामियां छिपाने के लिए इमरान सेना की छवि खराब कर रहे हैं। मरियम ने इमरान से सवाल किया था कि, जब आपसे सवाल होते हैं, तब आप सेना के पीछे दुबक जाते हैं। आप डरपोक हैं! आप सेना की बदनामी करा रहे हैं। आप उन्हें अपनी नाकामी दबाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको किसने यह अधिकार दिया?
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kc44LB
No comments