Breaking News

अमेरिकी गवर्नरों ने कोविड वैक्सीनेशन की योजना पर संघीय सरकार से पूछे सवाल

न्यूयॉर्क, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका की नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन (एनजीए) ने ट्रम्प प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा है कि संघीय सरकार कैसे सबसे प्रभावी ढंग से कोविड-19 वैक्सीन का वितरण और प्रशासन करेगी। इसके लिए बाकायदा सवालों की एक पूरी सूची भेजी गई है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के गर्वर्नर एन्ड्रयू कुओमो ने पत्रकारों से कहा कि पूरे देश के रिपब्लिकन और डेमोक्रेट गवर्नरों की ओर से भेजी गई इस सूची में वैक्सीन के प्रशासन, आवंटन और आपूर्ति, और इससे संबंधित संचार आदि के लिए जरूरी फंडिंग को लेकर सवाल पूछे गए हैं।

उन्होंने कहा, पूरे देश में वैक्सीन का वितरण करना और लोगों को वैक्सीन का डोज देना एक बड़ा काम है, इसे राज्यों और संघीय सरकार के बीच महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक समन्वय, योजना और वित्तीय सहायता के बिना नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा, हमने इसके लिए राष्ट्रपति के साथ बैठक करने को कहा है ताकि इस पर चर्चा हो सके कि यह काम संघीय सरकार और राज्य कैसे करेंगे। देश के हम सभी गर्वर्नर मिलकर सवालों की सूची व्हाइट हाउस को भेज रहे हैं ताकि पता चल सके कि वह यह काम कैसे करने जा रहे हैं? टीका उपलब्ध होने से पहले हमें इन सवालों के जवाब चाहिए होंगे ताकि हम इसके लिए तैयार रहें और लोगों को टीका लगाने के समय कोई गड़बड़ी न हो।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 18 सितंबर को कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका अप्रैल 2021 तक हर अमेरिकी के लिए कोरोनावायरस वैक्सीन के पर्याप्त डोज का उत्पादन कर लेगा।

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के मुताबिक रविवार दोपहर तक संयुक्त राज्य अमेरिका में 8,133,373 कोरोनावायरस मामले और 2,19,556 मौतें दर्ज हो चुकी हैं, जो कि दुनिया में सबसे अधिक हैं।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
US Governors Ask Federal Government Questions on Covid Vaccination Plan
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35aE6Sm

No comments