Breaking News

दुनिया में कोविड-19 मामलों की संख्या 4.6 करोड़ के करीब: जॉन्स हॉपकिंस

वाशिंगटन, 1 नवंबर (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार दुनिया में अब कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 4.6 करोड़ के करीब पहुंच गई है। वहीं अब तक इस घातक वायरस के कारण 11,93,860 मौतें हो चुकी हैं।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, रविवार सुबह तक दुनिया में 4,59,60,780 मामले और 11,93,859 मौतें दर्ज हो चुकी थीं।

91,16,186 मामलों और 2,30,345 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में शीर्ष पर है। वहीं 81,37,119 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, यहां मरने वालों की संख्या 1,21,641 हो चुकी है। 55,35,605 मामलों के साथ ब्राजील तीसरे नंबर पर है लेकिन मौतों की संख्या में यह दुनिया में दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 1,59,884 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसके बाद दुनिया में अधिकतम मामलों की संख्या वाले देशों में रूस (16,06,267), फ्रांस (14,12,709), स्पेन (11,85,678), अर्जेंटीना (11,57,179), कोलम्बिया (10,53,122), यूके (10,14,793), मेक्सिको (9,18,811), पेरू (9,00,180), दक्षिण अफ्रीका (7,25,452), इटली (6,79,430), ईरान (6,12,772), जर्मनी (5,31,790), चिली (5,10,256) और इराक (4,72,630), हैं।

वहीं 10 हजार से ज्यादा मौतों वाले देशों में मेक्सिको (91,289), ब्रिटेन (46,645), इटली (38,618), फ्रांस (36,826), स्पेन (35,878), ईरान (34,864), पेरू (34,411), कोलम्बिया (31,421), अर्जेंटीना (31,002), रूस (27,787), दक्षिण अफ्रीका (19,276), चिली (14,207), इंडोनेशिया (13,869), इक्वाडोर (12,670), बेल्जियम (11,452), इराक (10,910), जर्मनी (10,483), तुर्की (10,252) और कनाडा (10,187) हैं।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19 cases in the world close to 4.6 crore: Johns Hopkins
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kNEVH8

No comments