Breaking News

फ्रांस में कोविड-19 के 60 हजार से अधिक नए मामले सामने आए

पेरिस, 7 नवंबर (आईएएनएस) फ्रांस में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड-19 के 60,486 नए मामले सामने आए हैं। नए आंकड़ों ने गुरुवार के 58,046 आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। यह जानकारी आधिकारिक आंकड़ों से मिली।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार के कोरोनावायरस सूचना वेबसाइट पर शुक्रवार को पोस्ट किए गए आंकड़ों के अनुसार, फ्रांस कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में दुनिया में शीर्ष पांचवे स्थान पर 1,661,853 आंकड़ों के साथ बना हुआ है।

महामारी के शुरुआत के बाद से फ्रांस में संक्रमण से 39,865 मौतें हुई हैं, वहीं पिछले 24 घंटे की अवधि में और 828 लोगों की मौत हुई है।

देश के अस्पतालों में शुक्रवार को कोविड-19 के 553 रोगियों को भर्ती किया गया, जिससे अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 28,979 हो गई।

फ्रांस ने एक सप्ताह पहले वायरस पर अंकुश लगाने के लिए फिर से लॉकडाउन लगाया है।

लोगों को घर में रहने का आदेश दिया गया है। अगर उन्हें काम करने के लिए बाहर जाना है, आवश्यक वस्तुएं खरीदने या स्वास्थ्य आपातकाल के लिए बाहर जाना है तो उन्हें दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करना होगा।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
More than 60 thousand new cases of Kovid-19 were reported in France.
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3l7PO73

No comments