कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति से संपर्क के बाद डब्ल्यूएचओ प्रमुख आइसोलेशन में
जिनेवा, 2 नवंबर (आईएएनएस) विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस अधानोम घेब्रेयेसस ने घोषणा की कि वह कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद सेल्फ आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने सोमवार की सुबह ट्विटर पर कहा, मेरी पहचान कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्ति के तौर पर की गई है। मैं बिल्कुल ठीक हूं और मुझमें कोई लक्षण नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में सेल्फ क्वारंटाइन में रहूंगा, जो डब्ल्यूएचओ प्रोटोकॉल के अनुरूप है और घर से काम करना जारी रखूंगा।
वहीं ट्विटर पर एक अन्य संदेश में डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि हम सभी स्वास्थ्य मार्गदर्शन का अनुपालन करें।
उन्होंने आगे कहा, यह इस पर निर्भर करता है कि हम कोविड-19 ट्रांसमिशन चेन को कैसे तोड़ेंगे, वायरस को दबाएंगे, और स्वास्थ्य प्रणालियों की रक्षा करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, मेरे डब्ल्यूएचओ सहकर्मी और मैं जान बचाने और कमजोर लोगों की रक्षा करने के लिए एक साथ एकजुटता व भागीदारी करना जारी रखेंगे।
एमएनएस-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34NNhZV
No comments