अमेरिका के नेवाडा में गोलीबारी, 4 की मौत
लास वेगस, 4 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राज्य नेवाडा में गोलीबारी में कम से कम चार लोग मारे गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि पीड़ितों में से एक संभावित संदिग्ध भी था।
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, लास वेगस से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित हेंडरसन में मंगलवार को गोलीबारी हुई।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए, शहर के एक पुलिस अधिकारी कैप्टन जेसन कुजिक ने कहा कि एक पांचवें घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी स्थिति के बारे में तुरंत पता नहीं चल पाया है।
कुजिक के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने ऐसे दो लोगों को पाया जिसको गोली लगी थी। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद आपातकालीन कॉल किया गया।
मरने वालों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34V0kZH
No comments