Breaking News

भारत में कोविड के 47 हजार नए मामले, कुल आंकड़े 81.8 लाख हुए

नई दिल्ली, 1 नवंबर (आईएएनएस)। भारत में कोविड-19 के 46,963 नए मामले सामने आए हैं, जिनके साथ रविवार को देश में संक्रमण का कुल आंकड़ा 81,84,082 हो गया। वहीं पिछले 24 घंटों में संक्रमण से और 470 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनके साथ मृत्यु संख्या 1,22,111 हो गई है।

दर्ज किए गए कुल मामलों में से 5,70,458 अभी भी सक्रिय हैं, जबकि 74,91,513 रोगियों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 91.54 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.49 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र 16,78,406 मामलों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला राज्य बना हुआ है, इसमें 43,911 मौतें भी शामिल हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों में 5,061 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जिनके साथ कुल मामले 3.86 लाख से अधिक हो गए। वहीं और 41 मौतों के साथ यहां लोगों की मृत्यु की संख्या 6,511 तक पहुंच गई है।

दिल्ली संक्रमण की तीसरी लहर से जूझ रही है, जिसके कारण पिछले चार दिनों में रोजाना 5,000 से अधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने शनिवार को 10,91,239 नमूनों का परीक्षण किया, जिनके साथ अब तक कुल 10,98,87,303 नमूनों के परीक्षण किए जा चुके हैं।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
47 thousand new cases of Kovid in India, total figures reached 81.8 lakh
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3mDWVo4

No comments