दिल्ली में दिवाली के दिन 7,340 कोरोना के मामले, 96 मौतें
नई दिल्ली, 15 नवंबर (आईएएनएस)। दिवाली के दिन दिल्ली में कोरोनावायरस के 7,340 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल मामलों की संख्या 4,82,170 हो गई। इसी दौरान दिल्ली में 96 मौतें हुई, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा 7,519 हो गया।
दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, यहां एक दिन में 49,645 नमूनों की जांच की गई। यहां पॉजिटिविटी रेट 14.78 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.56 फीसदी है।
यहां एक दिन में 7,117 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
दिल्ली में सर्दी आते ही कोरोनावायरस के मामलों में भी वृद्धि देखी जा रही है। डॉक्टरों को मुताबिक, सर्द हवा ज्यादा भारी होती है। इसका मतलब ये है कि वायरस जमीन से ज्यादा नजदीक रहता है, जिससे इंफेक्शन का खतरा बना रहता है।
एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3f1KEHm
No comments