Breaking News

लेबनान में देशव्यापी लॉकडाउन लागू

बेरूत, 15 नवंबर (आईएएनएस)। लेबनान में दो हफ्ते का लॉकडाउन लगा दिया गया है, जिसके बाद से सभी रेस्तरां, बार, कैफे, जिम और मॉल बंद हो गए हैं। ये फैसला कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को लागू हुए लॉकडाउन के तहत देश के अधिकांश क्षेत्रों में पुलिस तैनात की गई है जो प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार है।

कार्यवाहक प्रधानमंत्री हसन दीएब ने देश के नागरिकों से अर्थव्यवस्था के मुकाबले स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है।

दीएब ने कहा, लॉकडाउन समस्या का समाधान नहीं है, लेकिन यह देश के स्वास्थ्य क्षेत्र की तैयारियों को बढ़ाने का एक मौका है, पिछले कुछ हफ्तों में कोरोनोवायरस संक्रमण में नाटकीय वृद्धि हुई है।

लेबनान में कोविड-19 संक्रमण की संख्या 100,000 से अधिक हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 800 के करीब पहुंच रही है।

देश 21 फरवरी से वायरस से लड़ रहा है।

एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Countrywide lockdown implemented in Lebanon
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Itcz7r

No comments