Breaking News

संरा शांति अभियान के प्रमुख कोरोना से संक्रमित

संयुक्त राष्ट्र, 11 नवंबर (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियान के अंडरसेक्रेटरी-जनरल जीन-पियर लैक्रोइक्स जांच में कोरोनावायरस पॉजिटिव निकले हैं। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, डुजारिक ने मंगलवार को नियमित ब्रीफिंग में संवाददाताओं को बताया लैक्रोइक्स को संक्रमित होने के बारे में तब पता चला जब वह पुर्तगाल में थे, जहां उनका सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1325 पर एक बैठक में भाग लेना निर्धारित था।

प्रवक्ता ने कहा, जैसे ही उन्हें एक पॉजिटिव होने का पता चला, उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया और लिस्बन में खुद को आइसोलेट कर लिया। उनमें फिलहाल कोरोना के लक्षण नहीं हैं।

डुजारिक ने कहा कि हम पुर्तगाली सरकार द्वारा उनकी जांच और अन्य चीजों में की गई मदद के लिए आभारी हैं। लैक्रोइक्स ठीक हैं।

वहीं, गुटेरेस ने ट्वीट कर लैक्रोइक्स के पूरी तरह से ठीक होने की कामना की।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Head of Sanra peace operation infected with Corona
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2InJo5a

No comments