Breaking News

रूस में कोरोना के 20,977 नए मामले

मॉस्को, 11 नवंबर (आईएएनएस)। रूस में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 20,977 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,817,109 हो गई। देश के कोविड-19 रिस्पॉन्स सेंटर ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस में पिछले 24 घंटों में 368 लोगों की मौत हुई। इस बीमारी से देश में अब तक 31,161 लोग जान गंवा चुके हैं।

मॉस्को में 5,902 नए मामवे दर्ज हुए, जिससे कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 481,068 तक हो गई।

15,600 नई रिकवरी हुई। अब तक 1,350,741 मरीज ठीक हो चुके हैं।

रूस में पिछले कुछ हफ्तों से कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराशको ने सोमवार को कहा कि रूस में 82 प्रतिशत अस्पताल के बेड कोरोना मरीजों से भरे पड़े हैं।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
20,977 new cases of corona in Russia
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35gNOE0

No comments