द मंडलोरियन करते हुए प्रेडो पास्कल ने फिर से जिया बचपन
लॉस एंजेलिस, 5 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेता प्रेडो पास्कल का कहना है कि उन्होंने लोकप्रिय सीरीज द मंडलोरियन में अपना किरदार निभाते हुए अपना बचपन फिर से जी लिया।
द मंडलोरियन में पास्कल के साथ गिना केरानो और कार्ल वेदर्स मुख्य भूमिकाओं में हैं। पास्कल के लिए उनके किरदार का आइकोनिक हेलमेट पहनना भी एक बहुत ही खास क्षण रहा।
पास्कल ने कहा, हेलमेट पहनने के बाद चीजें बहुत अच्छी तरह से दिखाई नहीं देती हैं लेकिन मुझे पहली बार यह हेलमेट पहनने के बाद भी बहुत स्पष्टता से सब नजर आया। यदि आप स्टार वार्स के खिलौने खेलते हुए या स्टार वार्स की फिल्में देखते हुए बड़े हुए हैं और फिर आप खुद को उन्हीं किरदारों में देख रहे हैं तो यह एक कमाल का अनुभव होता है।
जॉन फेवर्यू द्वारा रचित और 5 निर्देशकों- डेव फिलोनी, ब्राइस डलास हॉवर्ड, टिका वेट्टी, रिक फेम्यूइवा और डेबोरा चाउ द्वारा निर्देशित इस शो में वर्नर हजरेग और निक नोल्टे भी हैं। शो का दूसरा सीजन भारत में डिजनी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम पर उपलब्ध है।
एसडीजे-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/365c1w3
No comments