पाकिस्तान के पंजाब में हिंदू विरोधी सूचना मंत्री को पद से हटाया गया
नई दिल्ली/लाहौर, 3 नवंबर (आईएएनएस)। हिंदू समुदाय के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए सुर्खियों में रहने वाले फैयाजुल हसन चौहान को पंजाब के प्रांतीय सूचना मंत्री के पद से हटा दिया गया है।
फिरदौस आशिक अवान, जो पहले सूचना और प्रसारण मामले पर प्रधानमंत्री की विशेष सहायक के रूप में काम कर चुकी हैं, उन्हें मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार के लिए सूचना मामले पर विशेष सहायक नियुक्त किया गया है।
पाकिस्तानी समाचार पत्र डॉन के मुताबिक, चौहान, जो पहले उपनिवेश और सूचना एवं प्रसारण का अतिरिक्त प्रभार रखते थे, को सोमवार को हटा दिया गया था और अब केवल पंजाब के उपनिवेश मंत्री के पोर्टफोलियो को संभालेंगे।
स्पष्ट रूप से यह कदम चौहान के लिए हैरान कर देने वाला है। जिन्होंने डॉन द्वारा संपर्क करने पर बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
यह दूसरी बार है जब चौहान को सूचना मंत्री के पद से हटाया गया है।
हिंदू समुदाय के लिए अपमानजनक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का सामना करने के बाद चौहान को पिछले साल मार्च में प्रांतीय सूचना मंत्री के पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
फिर कुछ महीनों बाद उन्हें फिर से नियुक्त कर दिया गया था।
मई 2017 में पीटीआई में शामिल होने से पहले फिरदौस अवान, जो पीपीपी की दिग्गज नेता रही हैं, ने पीटीआई प्रमुख के पद ग्रहण करने के आठ महीने बाद अप्रैल 2019 में सूचना और प्रसारण मामलों पर प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष सहायक बनाई गई।
एक ट्वीट में, अवान ने कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रही हैं कि इमरान खान ने उन पर भरोसा दिखाया है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री का भी आभार जताया है।
वीएवी-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3842KHd
No comments