करनी सिंह शूटिंग रेज में एक एथलीट कोरोना से संक्रमित
नई दिल्ली, 2 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली के डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में एक एथलीट कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने ये जानकारी दी है और कहा है कि इससे प्रशिक्षण शिविर में कोई बाधा नहीं पैदा होगी।
दो महीने का प्रशिक्षण शिविर 15 अक्टूबर से शुरू हुआ और 14 दिसंबर तक चलेगा। शिविर में 32 निशानेबाज (18 पुरुष, 14 महिलाएं), 8 कोच, 3 विदेशी कोच और दो सहायक कर्मचारी शामिल हैं।
साई ने एक बयान में कहा, 10 मीटर रेंज में डॉ. करनी सिंह शूटिंग रेंज में एक एथलीट कोरोनोवायरस से संक्रमित पाया गया है। इस बार में एथलीट के कोच को सूचित कर दिया गया है।
हालांकि, एथलीट की पहचान उजागर नहीं की गई है। साई ने ये भी कहा है कि खिलाड़ियों के प्रशिक्षण पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34L80xA
No comments