Breaking News

हयूस्टन में पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या

हयूस्टन, 10 नवंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के हयूस्टन शहर में एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि घटना की जांच की जा रही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि घटना उत्तरी हयूस्टन के एक मोटल के पास सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे हुई।

स्थानीय मीडिया ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि अधिकारी मदद पाने के लिए ताज इन एंड सूट मोटल गया, लेकिन लॉबी में उसकी मौत हो गई। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क के उस पार से गोलियां चल रही थीं और गोलीबारी के बाद संदिग्ध भाग गया।

बता दें कि यह पिछले 3 हफ्तों में अमेरिका के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले शहर में हुई गोलीबारी 6 घटनाओं में से एक है। घरेलू हिंसा के इन हालातों से निपटते हुए 21 अक्टूबर को हयूस्टन पुलिस के हेरोल्ड प्रेस्टन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 41 वर्षीय प्रेस्टन इसी साल सेवानिवृत्त होने वाले थे।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Police officer shot dead in Houston
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3pb0mVk

No comments