Breaking News

छुट्टियों में न्यूयॉर्क सिटी ने सभी से सावधानी बरतने का आग्रह किया

न्यूयॉर्क, 10 नवंबर (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क सिटी सरकार ने लोगों से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 महामारी को लेकर सावधानी बरतें, क्योंकि 26 नवंबर को थैंक्सगिविंग से पारंपरिक छुट्टियों के मौसम की शुरुआत होने वाली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को सिटि गवर्नमेंट के एक ट्वीट के हवाले से बताया, रिलिजियस सर्विस के लिए वर्चुअल या आउटडोर पर जाएं .. यदि संभव हो तो परिवार के समारोहों को छोटा और खुले में आयोजित करें. स्थानीय क्षेत्र में रहें, सुरक्षित यात्रा करें, यात्रा के बाद 14 दिनों के लिए नि: शुल्क कोविड-19 टेस्ट और क्वारंटाइन में जाएं।

मेयर बिल डी ब्लासियो ने ट्विटर पर भी कहा, छुट्टियां शुरू होने वाली हैं, हम आत्मसंतुष्ट नहीं हो सकते। हम कोविड-19 के प्रसार को अनियंत्रित नहीं होने देना चाहते। हम एक और शहरव्यापी बंद नहीं चाहते हैं।

उन्होंन कहा, मुझे पता है कि यह कितना कठिन होगा। मुझे पता है कि यह एक बड़ा बलिदान है। लेकिन हमें अपने शहर को सुरक्षित रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, जब हमारे इंडिकेटर्स की बात आती है, तो हम न्यूयॉर्क शहर में एक खतरनाक स्थिति में हैं। 71 रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया .. 779 नए मामले दर्ज हुए हैं.. सातवे दिन संक्रमण का औसत दर 2.21 प्रतिशत है।

एमएनएस-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
New York City urges everyone to take precautions during the holidays
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3n82CL3

No comments