31 दिसंबर को रातभर खुला रहेगा साईं मंदिर
डिजिटल डेस्क, शिर्डी । राज्य सरकार के कई निर्बंधो के बाद साईं भक्तों की सुविधा के लिए साईं मंदिर 31 दिसंबर को रात भर दर्शन के लिए खुला रखने का निर्णय साईं बाबा संस्थान ने लिया है| ऐसी जानकारी साईंबाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कान्हूराज बगाटे ने बुधवार को दी है| संस्थान के इस निर्णय के कारण ज्यादा से ज्यादा साईंभक्त नए साल के स्वागत पर साईं दर्शन ले सकेंगे| हर साल 31 दिसंबर को रात 12 बजे श्रद्धालुओं का सैलाब दर्शन के लिए उमड़ता है लेकिन इस वर्ष कोरोना का संकट होने के कारण सीमित भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश मिलने वाला है, इसलिए साईं संस्थान ने प्रवेशद्वार पर बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं|
जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है, मंदिर शुरू होने से अब तक ढाई लाख श्रद्धालुओं ने साईं दरबार में हाजिरी लगाई है| कोरोना के मद्देनजर नए वर्ष पर होने वाली भक्तों की भीड़ को देखते हुए साईं संस्थान ने उचित नियोजन किए हैं, 31 दिसंबर की शेज आरती और 1 जनवरी की काकड़ आरती नहीं होगी रात 11:25 से 11:55 तक सफाई करने हेतु मंदिर बंद रहेगा ऐसी जानकारी भी बगाटे ने दी है|
14 दिनों में साईं की झोली में करोड़ों का दान
लगातार छुट्टियों के कारण शिर्डी में साईं भक्तों की भीड़ उमड़ी है,इस दौरान मंदिर खुलने से अब तक ढाई लाख भक्तों ने साईं दरबार में हाजिरी लगाई है,विगत 14 दिनों में साईं बाबा की झोली में 3 करोड़ 24 लाख रुपए का दान देकर भक्तों ने साईं की झोली भरी है| चंडीगढ़ के तृतीयपंथी समाज की सोनाक्षी और उसके 10 साथियों ने 11 लाख रुपए साईं संस्थान को दान स्वरूप दिए हैं| दान मे 3 करोड़ 17 लाख की नकद राशि,93 ग्राम सोना 4 किलो चांदी शामिल है,दान की राशि विगत वर्ष के मुकाबले कम है लेकिन कोरोना के इस संकट में भी भक्तों ने साई की झोली मे करोड़ों का दान दिल खोलकर किया है|
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Mc99qY
No comments