PM मोदी आज 9 करोड़ किसानों को जारी करेंगे पीएम-किसान की अगली किस्त, ट्वीट कर कहा- किसानों के लिए अहम दिन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। इस संबंध में प्रधानमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट कर किसानों को संदेश दिया। उन्होंने लिखा कि कल का दिन किसानों के लिए बेहद अहम है।
पीएम ने लिखा कि दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को पीएम-किसान की अगली किस्त जारी करने का सौभाग्य मिलेगा। इस अवसर पर कई राज्यों के किसान भाई-बहनों के साथ बातचीत भी करूंगा।
बता दें कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को देशभर के किसानों संबोधित करेंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को जानकारी दी थी कि वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री 9 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि भेजने की अनुमति देंगे।
पीएमओ के अनुसार कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी छह विभिन्न राज्यों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे। ये किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे और किसानों की बेहतरी के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर भी अपनी राय देंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34IOYHx
.
No comments