J&K: लश्कर-ए-मुस्तफा का टॉप कमांडर पुलिस की गिरफ्त में, आतंकी के कब्जे से पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद
डिजिटल डेस्क, जम्मू। लश्कर-ए-मुस्तफा आतंकवादी संगठन के एक टॉप कमांडर को शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ये शोपियां जिले का एक वर्गीकृत आतंकवादी है। उसे जम्मू में कुंजवानी के पास से अरेस्ट किया गया है। बता दें कि लश्कर-ए-मुस्तफा जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा एक संगठन है।
क्या कहा पुलिस अधिकारी ने?
जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्रीधर पाटिल ने कहा, लश्कर-ए-मुस्तफा के प्रमुख हिदायतुल्ला मलिक को जम्मू और अनंतनाग पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में पकड़ा है। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई, तो उसने अधिकारियों पर हमला किया, लेकिन बाद में उसे काबू कर लिया गया। जिस कार में वह यात्रा कर रहा था, उसे जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है। उसके कब्जे से एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2OgsVCZ
No comments