Breaking News

Toolkit Case: ट्विटर के दिल्ली और गुरुग्राम दफ्तर पहुंची स्पेशल सेल, तलाशी ली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के कथित टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार को ट्विटर इंडिया के ऑफिस की तलाशी ली। ट्विटर के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित दफ्तर की तलाशी ली गई है। इससे पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टूलकिट मामले में ट्विटर इंडिया के प्रमुख मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेजा था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वो एक शिकायत पर जांच कर रही है, जिसमें ट्विटर से संबित पात्रा के ट्वीट को मैनुपुलेटिव फ्लैग करने पर सफाई मांगी गई है।

बता दें कि भाजपा के कई नेताओं ने ट्विटर पर एक टूलकिट शेयर की थी जिसमें कांग्रेस के लेटरपैड पर महामारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री और सरकार को घेरने के तरीके बताए गए हैं। इसमें पीएम मोदी की छवि को खराब करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सहायता लेने और नए म्यूटेंट स्ट्रेन को 'भारतीय स्ट्रेन' कहने को कहा गया है। वहीं सोशल मीडिया पर इसके लिए 'मोदी स्ट्रेन' नाम उपयोग करने की सलाह दी गई है।  बीजेपी नेताओं के इस ट्वीट को ट्विटर ने मैनुपुलेटेड मीडिया कैटगरी में डाल दिया था।

और क्या कहा है टूलकिट में?
टूलकिट में महाकुंभ के जरिए सरकार को घेरने के तरीके भी बताए गए हैं। इसमें कहा गया है कि हमेशा 'सुपर स्प्रेडर कुंभ' शब्द का इस्तेमाल करना है ताकि लोगों को याद रहे कि इतनी परेशानी भाजपा की हिंदू राजनीति की वजह से हो रही है। इसमें पार्टी समर्थकों से सोशल मीडिया पर तस्वीरों के जरिए कुंभ को धर्म के नाम पर राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन और ईद को खुशहाल सामाजिक सभा बताने को भी कहा गया है।

टूलकिट में यह भी कहा गया है कि इस संकट के बावजूद प्रधानमंत्री की अप्रूवल रेटिंग कम नहीं हुई है और यह उनकी छवि को बर्बाद करने और लोकप्रियता को खत्म करने का समय है। इसके लिए मोदी या भाजपा समर्थक जैसे दिखने वाले सोशल मीडिया हैंडल्स से मोदी की आलोचना करने और मीडिया की सहायता लेने को कहा गया है। 20,000 करोड़ रुपये की सेंट्रल विस्टा परियोजना को 'मोदी का निजी घर' कहने की सलाह भी दी गई है।

कांग्रेस ने इस टूलकिट को फेक बताया है और भाजपा पर उसके लेटरपैड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने कहा कि जब देश कोविड से तहस-नहस हुआ पड़ा है, तब भाजपा राहत प्रदान करने की बजाय फेक न्यूज फैलाने में लगी हुई है। वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भाजपा को 'बिल्कुल झूठ पार्टी' कहा। कांग्रेस ने मामले में नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Delhi Police lands up at Twitter offices in Delhi, Gurugram in connection with 'toolkit' case
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RLrEWi

2 comments:

  1. Get Microsoft 365 setup by visiting microsoft365.com/setup. Sign in to Microsoft account, enter the product key and get apps quickly. Microsoft 365 is the best way to get all the apps of Office within one subscription.

    Microsoft365.com/setup

    ReplyDelete
  2. In case you are trying to log in at Microsoft365.cpm/setup, you can use the other accounts like OneDrive, Outlook.com, Skype, or Xbox Live (if you already are using any of these services). Download & use Microsoft365 setup wizard using microsoft365.com/setup site, follow instructions and install apps.

    office.com/setup

    Check if you have got the product key or not. If not, then Norton Product Key can be found on the www.Norton.com/setup page.

    www.Norton.com/setup

    Ever since its introduction, Microsoft office has been a remarkable achievement in the software industry. With significant changes and developments

    www.office.com/setup

    ReplyDelete