Breaking News

राजीव गांधी पर ऑनलाइन क्विज आयोजित करेगी उप्र कांग्रेस

लखनऊ, 7 सितम्बर (आईएएनएस)। उप्र कांग्रेस पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की 80 वीं जयंती के मौके पर युवा मतदाताओं के लिए एक ऑनलाइन क्विज का आयोजन करेगी। राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को थी।

पार्टी ने पिछले साल भी इसी तरह का क्विज आयोजित किया था।

उप्र कांग्रेस के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने कहा, इस वर्ष महामारी के कारण ऑनलाइन क्विज आयोजित किया जाएगा, जो कि 13 और 14 सितंबर को होगा। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें हर जिले में प्रथम आने वाले को एक लैपटॉप दिया जाएगा। वहीं दूसरे और तीसरे विजेता को क्रमश: टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उप्र के प्रभारी धीरज गुर्जर ने कहा, इसके अलावा, मोबाइल रिचार्ज समेत बड़ी संख्या में सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

क्विज में स्वर्गीय राजीव गांधी की नीतियों और उनकी उपलब्धियों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।

ललन कुमार ने आगे कहा, क्विज की तैयारी के जरिए प्रतिभागी पूर्व प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व और उपलब्धियों के बारे में जानेंगे। यह प्रतियोगिता 16 से 22 वर्ष के युवाओं के लिए है, जिसके लिए अब तक 5 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। हमें उम्मीद है कि यह संख्या 20 लाख तक पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन की जिम्मेदारी पार्टी फ्रंट द्वारा दी गई है।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
UP Congress to conduct online quiz on Rajiv Gandhi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZeEJYT

No comments