सुशांत सिंह राजपूत केस LIVE: एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती, ड्रग्स कनेक्शन में पूछताछ जारी, एक और ड्रग पेडलर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर NCB की टीम तेजी से जांच कर रही है। आज फिर से पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती एनसीबी दफ्तर पहुंच गई हैं, पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि आज रिया से उनके भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल और दीपेश की मौजूदगी में सवाल किए जा सकते हैं।
रविवार को भी रिया से ड्रग्स कनेक्शन को लेकर 6 घंटे पूछताछ की गई थी। रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने बयान दिया था कि, उन्होंने अग्रिम जमानत दायर नहीं की है और रिया अपनी गिरफ्तारी के लिए तैयार हैं। शुक्रवार को एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। शनिवार को एनसीबी ने सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत को भी हिरासत में ले लिया था।
वहीं सुशांत राजपूत की मौत के मामले में CBI की जांच का आज (7 सितंबर) 18वां दिन है। सीबीआई और ईडी भी इस केस में रिया और सुशांत के करीबियों से लगातार पूछताछ कर रही है। CBI की टीम क्राइम सीन को रिक्रिएट करने के लिए शनिवार को एम्स के डॉक्टरों और बहन मीतू के साथ बांद्रा में सुशांत के घर गई थी।
सुशांत सिंह राजपूत मामला LIVE Updates:
- एनसीबी दफ्तर पहुंची रिया चक्रवर्ती
Actor Rhea Chakraborty arrives at Narcotics Control Bureau office in Mumbai for the second day as part of the investigation related to #SushantSinghRajputCase. pic.twitter.com/8zV2zyroQm
— ANI (@ANI) September 7, 2020
- एक और ड्रग पेडलर गिरफ्तार
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज अनुज केसवानी को ड्रग पेडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसका नाम कैजन इब्राहिम से पूछताछ के दौरान सामने आया था।
Mumbai: Narcotics Control Bureau (NCB) has arrested one Anuj Keswani for alleged drug peddling. His name was revealed during the interrogation of Kaizen Ibrahim
— ANI (@ANI) September 7, 2020
अब तक कई लोग हुए गिरफ्तार
ड्रग्स कनेक्शन में अब तक सुशांत के स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत, अब्दुल बासित परिहार, जैद विलात्रा, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और अब्बास लखानी को गिरफ्तार किया जा चुका है। कैजन इब्राहिम को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन शनिवार उसे कोर्ट से जमानत मिल गई।
शोविक 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर
कोर्ट ने शोविक, सैमुअल और दीपेश को 9 सितंबर तक एनसीबी की हिरासत में भेजा है। एनसीबी ने शुक्रवार देर रात शोविक और सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था। दोनों को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। एनसीबी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3lYX85x
No comments