चीनी मेनलैंड में 12 कोविड रोगियों की हुई छुट्टी
बीजिंग, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को चीनी मेनलैंड में 12 कोविड-19 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया कि अभी भी 240 मरीजों का इलाज चल रहा है और उनमें से 4 की हालत गंभीर है।
आयोग ने कहा कि बुधवार तक कुल 80,748 मरीजों को बीमारी से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।
बुधवार तक मेनलैंड चीन में कोविड-19 के कुल 85,622 मामले दर्ज हो चुके हैं, वहीं कुल 4,634 लोगों की इस घातक वायरस से मृत्यु हो चुकी है।
एसडीजे-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/341q6ep
No comments