ट्रंप के सबसे छोटे बेटे का कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया
वाशिंगटन, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे छोटे बेटे बेरोन (14) में कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे और अब उनका परीक्षण भी नेगेटिव आया है। अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने परिवार को लेकर दिए गए एक स्वास्थ्य अपडेट में ये बात कही।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बुधवार को प्रथम महिला के हवाले से कहा, दो हफ्ते पहले कई अमेरिकियों की तरह मेरा कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया था। मेरे पति और देश के कमांडर-इन-चीफ के लिए भी ऐसी ही खबर आई। स्वाभाविक रूप से मेरे बेटे को लेकर भी यही ख्याल आया लेकिन हमारे लिए बड़ी राहत की बात है कि उसका परीक्षण न्ेागेटिव आया है।
मेलानिया ट्रंप ने इस दौरान अनुभव किए गए लक्षणों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, मैंने शरीर में दर्द, खांसी और सिरदर्द महसूस किया, और ज्यादातर समय बहुत थकान महसूस की। मैंने दवाओं के बजाय विटामिन और स्वस्थ भोजन को चुना।
बता दें कि व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के करीबी सहयोगियों समेत कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके थे। हालांकि बाद में राष्ट्रपति ट्रंप का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया।
एसडीजे-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2T8C8wl
No comments