न्यू जर्सी में मेट्रो पार्क 2 की शूटिंग कर रहे रणवीर शौरी और पूर्बी जोशी
नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। वेब शो मेट्रो पार्क के कलाकारों ने अमेरिका के न्यू जर्सी में दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है।
वेब शो के कलाकारों में रणवीर शौरी, पूर्बी जोशी, ओमी वैद्य और वेगा तमोटिया भी शामिल हैं। शो में विदेशों में रहने वाले गुजराती लोगों के रोजमर्रा से जुड़ी कहानी के बारे में बताया गया है। दूसरे सीजन में सरिता जोशी और गोपाल दत्त भी टीम में शामिल हुए हैं।
पूर्बी ने साझा किया, आखिरकार काम पर वापसी.. शुक्रिया हैशटैगमेट्रोपार्क सीजन 2, यह सफर मजेदार होने वाला है।
मेट्रो पार्क का दूसरा सीजन अजयन वेणुगोपालन द्वारा लिखा गया है और इसका निर्देशन अबी वर्गीज और अजयन वेणुगोपालन ने किया है। सीजन इरोज नाउ पर स्ट्रीम होगा।
एमएनएस-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34ZquJo
No comments