Breaking News

भोपाल में आज आत्मनिर्भर मप्र रोडमैप-2023 जारी होगा

भोपाल, 12 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार आगामी तीन सालों में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने का रोडमेप गुरुवार को जारी करेगी।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मिंटो हॉल पुराना विधानसभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप-2023 का विमोचन करने वाले हैं। इस अवसर पर सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं भारत सरकार के नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी मौजूद रहेंगे।

बताया गया है कि इस रोडमैप को तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री चौहान द्वारा चार मुख्य विषयों - भौतिक अधोसंरचना, सुशासन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा और अर्थव्यवस्था एवं रोजगार पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किए थे। इन वेबिनारों में आए सुझावों के आधार पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप की कार्ययोजना तैयार की गई।

एसएनपी-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Self-sufficient MP Roadmap-2023 will be released in Bhopal today
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Irr638

No comments