राहुल गांधी आज करेंगे केरल के कन्नूर का दौरा
तिरुवनंतपुरम, 12 नवंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को केरल के कन्नूर जा रहे हैं। पार्टी के सूत्रों ने ये जानकारी दी।
केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी कन्नूर हवाई अड्डे पर उतरेंगे और एआईसीसी महासचिव और राज्यसभा सदस्य के.सी. वेणुगोपाल के आवास पर जाएंगे। बुधवार को वेणुगोपाल की मां का निधन हो गया था। राहुल गांधी यहां जाकर परिवार के साथ शोक जाहिर करेंगे।
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के बाद राहुल गांधी गुरुवार को ही दिल्ली लौटेंगे।
कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय स्तर के नेता वेणुगोपाल राहुल गांधी के काफी करीबी माने जाते हैं।
अलप्पुझा से दो बार के लोकसभा सदस्य, 57 वर्षीय वेणुगोपाल ने 2019 के आम चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन हाल ही में राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुने गए।
एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UjqI9t
.
No comments