Breaking News

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाक ने लगातार तीसरे दिन किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू, 12 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के तीन सेक्टरों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पाकिस्तान की ओर से अकारण संघर्ष विराम उल्लंघन जारी है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, नियंत्रण रेखा के पास तीन सेक्टर शाहपुर, किरनी और कस्बा में पाकिस्तान ने सुबह 9 बजे के करीब छोटे हथियारों से गोलाबारी कर संघर्ष विराम उल्लंघन किया। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की।

यह लगातार तीसरा दिन है जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के इन तीनों सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा है।

बता दें कि इस साल की शुरूआत से पाकिस्तान बार-बार 1999 में दोनों देशों द्वारा हस्ताक्षर किए गए द्विपक्षीय संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है। जनवरी से अब तक पाकिस्तान ने 3,200 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, जिसमें 24 नागरिक मारे गए और 100 से अधिक घायल हुए।

एसडीजे-एसकेपी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Pak violates ceasefire for the third consecutive day in Poonch, Jammu and Kashmir
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/35m3KVj

No comments