Breaking News

Coronavirus: भारत में कोरोना के 12408 नए मामले, 1.54 लाख से अधिक की गई जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर जारी है और भारत में इससे संक्रमितों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। हालांकि पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,408 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 120 मरीजों की जान इस खतरनाक वायरस ने ले ली है। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को मामलों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (शुक्रवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 08 लाख 02 हजार 591 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 12 हजार 408 नए मामले सामने आए हैं। 

दुनियाभर में 10.1 करोड़ से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए, 21.8 लाख से अधिक की गई जान

अच्छी बात यह कि 24 घंटों में नए मरीजों के उलट ठीक होने वालों की संख्या अधिक है। आंकड़ों के अनुसार 15,853 मरीज ठीक हुए हैं। देखा जाए तो अब तक देश में आए कुल संक्रमितों में से ठीक होने वालों की संख्या का ग्राफ 1 करोड़ 04 लाख 96 हजार 308 के पार जा पहुंचा है। 

बात करें देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की तो 24 घंटों के दौरान कुल 120 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक कुल 1 लाख 54 हजार 823 लोगों की जान गई है।

इस समय देश में 1,51,460 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.16 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह अब तक सबसे ज्यादा है। पॉजिटिविटी रेट 1.40 फीसदी है। जबकि डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus: 12408 new cases of corona in India, more than 1.54 lakh death
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rnbzCl

No comments